पानी न मिलने से नाराज 10गांवों के लोगों ने किया प्रदर्शन, ढाई करोड़ की पेयजल योजना से 7साल बाद भी नहीं मिल रहा पानी
पिथौरागढ़। सात साल पहले बनी ढाई करोड़ की पेयजल योजना से आज तक भी पानी न मिलने से नाराज 10गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा योजना में इतनी बढ़ी धनराशि खर्च होने के बाद भी पानी नहीं मिलना गंभीर है। कहा बारिश बंद होने के साथ ही उन्हें पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है। बुधवार को कोट्यूड़ा, बाथीगूठ, राया, बजेता, मल्ला भैसकोट, नाचनी सहित 10गांवों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कोट्यूड़ा की प्रधान तुलसी देवी के नेतृत्व में नाचनी चौराहे में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा वर्ष 2012-13में ढाई करोड़ की लागत से कालामुनी-सुंधरीनाग पेयजल योजना का निर्माण किया था। इस योजना के बनने से क्षेत्र की पांच हजार से अधिक की आबादी की पेयजल समस्या दूर होने की उम्मीद थी। लेकिन योजना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी आज तक इससे गांव तक पानी नहीं पहुंच सका है। कहा बारिश में तो आसमानी पानी से काम चल रहा था। लेकिन बारिश बंद होने के साथ ही गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है। इस दौरान जिपं सदस्य नाचनी पुष्पा देवी, दीपू चुफाल, भरत चुफाल, जगदीश बथ्याल, सुंदर सिंह बथियाल, रमेश सिंह, जयंती देवी आदि थे।