सुरालगांव में चोरों का आतंक, दाल-भात खाकर ले गए शराब की बोतल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्वतीय क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। पौड़ी तहसील की पश्मिी मनियारस्यूं पट्टी के सुरालगांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़ दिए। बदमाशों के हाथ कुछ नहीं मिला तो उन्होंने एक घर में दाला-भात बनाया और वहां आलमारी में रही शराब की बोतल ले गए।
पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही। शनिवार रात जनपद गढ़वाल की पौड़ी तहसील की पश्चिमी मनियारस्यूँ पट्टी के सुरालगांव में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के इरादे से तीन घरों के ताले तोड़ दिए। हालांकि चोरों को इन घरों में न नकदी, न आभूषण और न ही कोई कीमती सामान मिला। लिहाजा बदमाशों ने ताले तोड़ने में जाया हुई शक्ति के ऐबज में इत्मीनान से दाल-भात बनकार खाया और अंत में घर में रखी एक शराब की बोतल भी अपने साथ ले गए। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि चोरी की घटना को क्षेत्र में कबाड़ का काम करने के लिए मैदान से आने वाले लोगों ने दिया है। यदि चोर लोकल के होते तो घर में दाल-भात नहीं बनाते। ग्रामीणों ने प्रशासन से चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग की है। कहा कि पूर्व में भी चोर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है।