कोटद्वार-पौड़ी

ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान, दिया संदेश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: जनपद के विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत डांगी में प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीणों ने लगभग 10 किलो प्लास्टिक एकत्रित कर उसे निस्तारित करने को भेजा।
ग्राम पंचायत डांगी के प्रधान भगवान सिंह चौहान की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने गांव के आम संपर्क रास्तों पंचायत भवन,कुल देवी प्राकृतिक जल स्रोत के आस पास वृहद सफाई अभियान चलाया। ग्रामीणों ने कहा कि वह समय-समय पर समस्त ग्राम वासियों की सहभागिता से स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जाता हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए बरसात में पेड़ लगाए जाते है। जिससे गांव के साथ-साथ पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहे। वहीं ग्राम प्रधान ने समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। उन्होंने कहा कि कहीं रास्तों या गांव में प्लास्टिक का कूड़ा बिखरा हुआ मिलता है तो उसमें अपनी भागीदारी निभाते हुए उस प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित कर निस्तारित करने को भेजें। उन्होंने कहा कि अपने गांव को एक स्वच्छ गांव बनाने व उसे एक अलग पहचान दिलाने के लिए ग्रामीणों के साथ समय समय पर सफाई अभियान चलाते रहें। समाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ग्रामीणों के साथ स्वच्छता अभियान में श्रमदान के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत अभियान चलाकर कर ग्रामीणों जागरूक करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे खतरनाक होता है यह मिट्टी की गुणवत्ता को खराब, पानी को दूषित करता है। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के प्लास्टिक में रंग, कैमिकल अन्य होते हैं, जो मनुष्य व पर्यावरण के लिए सबसे घातक होता है। उन्होंने सभी आमजनमानस से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की है। इस दौरान सफाई अभियान में समस्त ग्रामवासियों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए आगे भी इसी तरह सफाई अभियान चलाने की शपथ भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!