मरीजों को बिना ठोस कारण के रेफर न करें : पंत
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एमके पंत ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं डॉक्टरों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों को बिना ठोस कारण के रेफर न करने के निर्देश दिए।
रविवार को आयोजित बैठक में उन्होंने अस्पलाल के चिकित्सकों को आकस्मिक विभाग की सेवाओं पर विशेष ध्यान देने व उपस्थित रहने को कहा। कहा कि बेस चिकित्सालय में व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए यहां इंफ्रास्ट्रक्चर, मानव संसाधन व मशीनों की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। डॉ. पंत ने कहा कि तमाम संसाधनों एवं फैकल्टी की बेहतर सुविधा होने पर मरीजों को भी पूरी सुविधा मिलनी चाहिए। साथ ही इमरजेंसी विभाग में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सकों का उपस्थित रहना जरूरी है। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एमएस डॉ. रविंद्र बिष्ट, डॉ. व्यास राठौर, डॉ. अजेय विक्रम, डॉ. केएस बुटोला, डॉ. डीके टम्टा, डॉ. विनीता रावत, डॉ. गजाला रिजवी, डॉ. किगशुक लाहौन, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. ललित पाठक सहित संकाय सदस्य मौजूद रहे। (एजेंसी)