पेपर मिल के श्रमिकों को हमला कर किया लहूलुहान

Spread the love

काशीपुर। मामूली कहासुनी पर 28 लोगों ने तीन साथी कर्मचारियों को हमला कर लहूलुहान कर दिया। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। तीनों श्रमिकों ने आठ नामजद समेत 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ग्राम वीरपुरी निवासी नीरज कुमार, दिग्विजय सिंह और आशीष कुमार एक ही पेपर मिल में काम करते हैं। शनिवार को उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को वह ड्यूटी कर घर जा रहे थे। फैक्ट्री गेट के बाहर उनकी साथ काम करने वाले अनिकेत, आदित्य, राजीव, शगुन, विशाल, सिद्घार्थ निवासी ग्राम नारायणपुर, सुनील व अरुण निवासी ग्राम शिवराजपुर पट्टी से कहासुनी हो गई। इस पर अनिकेत आदि ने गांव के 20 अन्य लोगों को बुला लिया। आरोप है कि सभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। विरोध करने पर धारदार हथियारों से उन्हें लहूलुहान कर दिया। तीनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। इधर, कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
धारदार हथियार से युवक पर हमला
जसपुर। बाइक से घर आ रहे युवक पर दो युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल के पिता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी प्रमोद कुमार ने कहा कि बुधवार की रात उसका पुत्र आशीष कुमार ठाकुरद्वारा चुंगी से बाइक पर घर आ रहा था। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के पास अलशान पुत्र नासिर जीबू पुत्र अतीक निवासी मोहल्ला पट्टी चौहान ने उसके पुत्र के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *