एक्रो फेस्टिवल में पैराग्लाइडरों ने दिखाईं कलाबाजियां
नई टिहरी : टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 के तीसरे दिन देशी-विदेशी 130 पैराग्लाइडर पायलटों ने प्रतापनगर के टैक आफ प्वाइंट से कोटी कालोनी में कई दौर की लैडिंग कर सिंक्रो फ्लाइंग, विंग शूट जम्प, स्काई डायविंग, एक्रो एवं एसआईवी कम्पटीशन के तहत विभिन्न तरह की कलाबाजियों का रोमांचक प्रदर्शन किया। फेस्टिवल के तीसरे दिन पैराग्लाइडर पायलटों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक्यूरेसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें इनकी लैडिंग एक्यूरेसी को नापा गया। इसका परिणाम प्रतियोगिता के अंतिम दिन जारी कर प्रतिभागियों को सम्मानित करने का काम किया जायेगा। पायलटों के द्वारा सिंक्रो फ्लाइंग एवं विंग शूट जम्प, स्काई डायविंग, एक्रो एवं एसआईवी कम्पटीशन की द्वितीय चरण की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न की। प्रतियोगितायें जज फेरदी टॉय, किट डॉयरेक्टर जंगीश एवं इवेंट डायरेक्टर तानाजी टाकवे की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर इवेंट डायरेक्टर ने बताया कि इन गतिविधियां में सम्मिलित सिंक्रो फ्लाईंग एवं विंगशूट जम्प के भारत में कुछ ही पायलट हैं, उनका उद्देश्य इस गतिविधि में अधिक से अधिक भारतीय पायलट को जोड़ना है। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, बिजेन्द्र पाण्डेय, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के जन सम्पर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सोबत सिंह राणा, सीमा नौटियाल, लता बिष्ट, बलवंत सिंह कपकोटी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)