जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने व उनसे परीक्षा शुल्क लिए जाने के विरोध में डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई व छात्र संघ ने धरना दिया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जल्द ही मांगों पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कोटद्वार यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने बताया कि जहां इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की बीमारी बढ़ती जा रही है वहां उत्तराखंड राज्य सरकार सभी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की सोच रही है। साथ ही इस कोरोना महामारी के संकट के समय आम जनमानस की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है, वहीं राज्य सरकार व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और एचएनबी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क मांगा जा रहा है। जिसका यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई व छात्र संघ विरोध करता है। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की परीक्षा ना कराने, ना ही परीक्षा शुल्क लेने की मांग की है। धरना देने वालों में विजय रावत यूथ कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, छात्र संघ महासचिव अतुल डोबरियाल, नगर महामंत्री सूर्यमणि, मोहम्मद रानू, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष बॉबी बिष्ट, मुकेश नेगी, आकाश नेगी, आरिफ, मून आदि शामिल थे।