बच्चों के भविष्य को सड़क पर उतरे अभिभावक, किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी ब्लक के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त होने से अभिभावक परेशान हैं। संघर्ष समिति के बैनर तले अभिभावक 110 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। बुधवार को नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह मेहता के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2014-15 के दौरान स्थानीय लोगों के संघर्ष से जीआईसी सैंणराथी अस्तित्व में आया। वर्तमान में विद्यालय में 140 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, लेकिन विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने को शिक्षक तक नहीं हैं। विज्ञान वर्ग में तो स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जब विद्यालय से लगाातर मेधावी बच्चे बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान पा रहे हैं। अभिभावकों ने कहा कि शिक्षकों के नहीं होने से छात्रसंख्या लगातार कम होती जा रही है। अभिभावक मजबूरन अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनका दूसरे स्कूलों में दाखिला करा रहे हैं। इसक अलावा उन्होंने विद्यालय के जर्जर हो चुके भवन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कई कक्षाओं की स्थिति बेहद खराब है। इससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। बाद में उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर विद्यालय में जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति करने और भवन को दुरस्त करने की मांग की है।
ये रहे शामिल रू लक्ष्मण सिंह महर, धन सिंह मेहता, शेर सिंह मेहता, पूरन सिंह मेहता,दुर्गा राम, प्रहलाद राम, गंगा सिंह मेहता, चंचल सिंह, लक्ष्मण सिंह, लाल सिंह, हीरा सिंह, जोत सिंह, शेरराम, मंजू देवी, हरूली देवी, गीता देवी, पान सिंह मेहता, इंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, खीमराम, कुंवर राम, महेश राम, हरूली देवी, पुष्पा देवी, कविता देवी, पार्वती देवी, मोहनी देवी, शीला देवी, जानकी देवी आदि मौजूद रहे।