परीक्षा में न बैठने देने पर आईटीआई छात्रों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। परीक्षा में न बैठने देने पर सोमवार को पथरी धनपुरा स्थित एक आईटीआई में छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों ने आईटीआई गेट पर प्रदर्शन कर शिक्षाधिकारी से मामले की शिकायत की है। छात्रों का आरोप है कि इस वर्ष कुछ छात्रों की समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति नहीं दी। इस कारण आईटीआई प्रबंधन ने दर्जनों छात्रों को परीक्षा में बैठाने से इनकार कर दिया। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा पूरे वर्ष की फीस जमा करने के बाद ही परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। आरोप है कि छात्रों ने एक वर्ष की आधी फीस जमा भी की, लेकिन उसके बाद भी छात्रों को परीक्षा में बैठाने से इनकार कर दिया। छात्रों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आईटीआई के गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में सागर कुमार, गौतम, अश्वनी कुमार, किरण लता, पवन कुमार, संदीप कुमार, सोमदत्त, प्रिंस आदि उपस्थित थे।
वहीं, आईटीआई के प्रधानचार्य मेहताब अली ने बताया पूरे साल की फीस मिलने के बाद ही प्रबंधन ने छात्रों को प्रवेश पत्र देने को कहा है। फीस जमा नहीं करने पर किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा। इधर मुख्य शिक्षाधिकारी आंनद भारद्वाज ने बताया मामला उनके संज्ञान में नहीं था। मामले की जांच की जाएगी।