जयन्त प्रतिनिधि। पौड़ी। एनएसयूआई छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि प्रशासन द्वारा छात्रों से परीक्षा शुल्क लेने का विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि विवि छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत कर रहा है। ऐसे में विवि द्वारा छात्रों से परीक्षा शुल्क नहीं लेना चाहिए। एनएसयूआइ छात्र संगठन ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन भेज छात्रों से परीक्षा शुल्क न लेने मांग की है। संगठन के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि विवि प्रशासन ने ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर केवल औपचारिकता की है। इसमें गढ़वाल के दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र ऑनलाइन जुड़ नहीं पा रहे। ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर किताबों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में डाली गई है। जब विवि प्रशासन परीक्षा आयोजित ही नहीं कर रहा है तो परीक्षा शुल्क क्यों वसूल रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय से परीक्षा शुल्क न वसूलने की मांग की है।