परीक्षा शुल्क पूर्ण रूप से माफ किया जाना आवश्यक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जय हो छात्र संगठन कोटद्वार ने प्रदेश सरकार से डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा कराए अगली कक्षा में प्रमोट करने व परीक्षा शुल्क पूर्ण रूप से माफ करने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र्र ंसह रावत को भेजे ज्ञापन में विकास डबराल, अरूण मोहन डोबरियाल, संतोष पंत, देवू गुसांई, राजेश रावत, जयदेव बिष्ट, ऋषभ रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश के साथ ही उत्तराखण्ड में भी लॉकडाउन है एवं लॉकडाउन के कारण सभी प्रदेशवासियों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पीजी कॉलेज कोटद्वार को स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में तीन युवक कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय एवं गढ़वाल केन्द्रीय विश्व विद्यालय द्वारा परीक्षाएं कराई जा रही है। छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क भी वसूल किया जा रहा है। जबकि आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण इस समय परीक्षा शुल्क देने में सभी छात्र-छात्राएं असमर्थ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परीक्षाओं को न कराकर छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट कर शुल्क भी पूर्ण रूप से काफ किया जाना आवश्यक है। ताकि छात्र-छात्राओं पर आर्थिक बोझ न पड़े।