नैनीताल में क्यूआर कोड से मिलेगी पार्किंग की जानकारी
नैनीताल। नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अब क्यूआर कोड के माध्यम से पार्किंग की जानकारी मिल सकेगी। पुलिस की ओर से मिशन अतिथि के तहत नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। क्यूआर कोड से स्कैनिंग के बाद पार्किंग स्थल पर जगह की जानकारी गूगल के माध्यम से मिलेगी।
शुक्रवार को तल्लीताल स्थित प्रवेश द्वार पर डीआईजी कुमाऊं रेंज ड़ निलेश आनंद भरणे ने क्यूआर कोड से संबंधित कैनोपी लगाकर उसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लगातार जाम समेत पर्यटकों की अधिक आमद पर स्थिति खराब रहती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से यह तकनीक शुरू की जा रही है। अब यहां आने वाले पर्यटक क्यूआर कोड स्कैन करेंगे, जिसके आधार पर उन्हें संबंधित पार्किंग स्थल पर जगह होने की जानकारी मिल सकेगी। इसके आधार पर ही पर्यटक वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे जहां पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, वहीं यातायात भी व्यवस्थित होगा। क्यूआर कोड से संबंधित कैनोपी में 6 पार्किंग स्थलों का जिक्र किया गया है। इसमें अशोक टकीज पार्किंग मल्लीताल, डीएसए पार्किंग मल्लीताल, बीडी पांडे हस्पिटल पार्किंग मल्लीताल, मेट्रोपोल पार्किंग मल्लीताल, केएमवीएन सूखाताल पार्किंग मल्लीताल, नारायण नगर पार्किंग खुर्पाताल का अलग-अलग क्यूआर कोड प्रदर्शित किया गया है। इससे पर्यटक किसी भी पार्किंग में जाने के लिए स्कैन कर सकेगा। उन्होंने बताया कि अधिक भीड़ होने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर ही रोका जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से यातायात सुचारू किया जाएगा।