पार्किंग शुल्क माफ करने की मांग की
पिथौरागढ़। टैक्सी यूनियन ने कोरोना काल में पार्किंग शुल्क माफ करने की मांग की है। कहा कि वाहन संचालन नहीं तो कैसे शुल्क देंगे। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर ने कहा कि टैक्सियों से लिया जाने वाला पार्किंग शुल्क माफ किया जाए। कोरोना काल में टैक्सी चालक वाहन संचालन बंद करने की तैयारी में है। संचालन नहीं होने से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। वाहन टैक्स के साथ अन्य टैक्स भी देने पड़ रहे हैं। ऐसे में बेरोजगारी की कगार पर आ चुके टैक्सी चालक शुल्क देने में सक्षम नहीं है। पालिका को कोरोना काल में टैक्सी संचालकों को राहत देनी चाहिए। आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। कहा समाधान नहीं किया गया तो टैक्सी संचालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।