परीक्षा नहीं करवाने को लेकर एडीएम को सौपा ज्ञापन
रुद्रपुर। विश्वविद्यालय की ऑफलाइन परीक्षाएं कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। ऐसे में ऑफलाइन परीक्षाओं से परीक्षार्थियों पर संकट गहरा सकता है। आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया, तो आंदोलन किया जाएगा। शनिवार को एनएसयूआई नेता नितिन गक्खर के नेतृत्व में छात्रों ने कलक्ट्रेट में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम उत्तम सिंह चौहान को सौंपा। उनका कहना था कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। तो वहीं दूसरी विवि प्रशासन ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी है, जबकि तमाम विद्यार्थी दूसरे प्रदेशों में रहते हैं और कई स्थान कंटेनमेंट जोन भी घोषित हो चुके हैं। इससे तमाम विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह सकते हैं और उनका भविष्य अधर में लटक सकता है। अनेकों कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई कराने को लेकर स्थानीय कॉलेज काफी पीछे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर महज खानापूर्ति हुई है। अभी तक पाठ्यक्रम मुहैया नहीं हो पाए हैं। कई सेमेस्टर अभी तक शुरू भी नहीं हुए है। इसकी वजह से विद्यार्थियों भी असमंजस में हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र आदि राज्यों की तर्ज पर पिछले प्रदर्शन के आधार पर परीक्षा पदोन्नत करने या फिर ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की। यहां एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट, महासचिव दीप्ति गर्ग, सचिव नितिन कुमार, एसआईएमटी कॉलेज कोऑर्डिनेटर आकांक्षा रस्तोगी, देवू कोली, असित सरकार,अमन जौहरी मौजूद रहे।