पार्ट टाइम दाइयों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग
उत्तरकाशी। पार्ट टाइम दाइयों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने शीघ्र ही मानदेय नहीं बढ़ाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को बड़ी संख्या में पार्ट टाइम दाइयां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में संगठन की अध्यक्ष इंद्रा देवी ने बताया कि जिले में लगभग 70 से अधिक दाइयां 20 से 25 सालों से काम कर रही हैं। जिनका मानदेय मात्र 400 रुपये प्रति माह मिलता है। जबकि कई दाईयां एसी भी है, जिन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग दाईयों से लगातार काम करवा तो रहा है, लेकिन मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार पार्ट टाइम दाइयों ने मुख्यमंत्री व अधिकारियों को मानदेय के बार में पत्र भी प्रेषित किया है, लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने शीघ्र ही मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर शांति देवी, मुन्नी देवी, प्रीता देवी, सत्येश्वरी देवी, चंद्रभागा, शांति देवी, बचना देवी, फगाणी देवी आदि मौजूद थी।