नई टिहरी : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत राइंका नरेंद्रनगर में तीन दिवसीय जिलास्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 8 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिलास्तर पर 150-150 बालक व बालिकाओ का चयन राज्य स्तर के लिए चयन किया जाएगा। जिन्हें 1500 प्रति माह प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। मंगलवार को राइंका नरेंद्रनगर खेल मैदान में खेल विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से आयोजन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इस मौके पर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 8 व 9 तथा 9 से 10 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें 30 मीटर फ्लाइंग रन, शटल रन, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, फॉरवर्ड बैड रीच के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत, निवृत्तिमान पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, सीईओ शिवप्रसाद सेमवाल, बीईओ ओपी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, विनोद नेगी, महेश गुसाई, सूर्य प्रकाश जोशी, महेश पालीवाल, राजू भारती आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)