पाटी एएनएम सेंटर में टीकाकरण शुरू
चम्पावत। पाटी एएनएम सेंटर में टीकाकरण शुरू हो गए हैं। टीकाकरण नहीं होने से बीते कई दिनों से महिलाओं व बच्चों को बैरंग लौटना पड़ रहा था। इससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को राहत मिली है। पाटी में टीकाकरण नहीं होने से महिलाओं व बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। टीकाकरण के लिए लोगों को लोहाघाट व चम्पावत की दौड़ लगानी पड़ रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर टीकाकरण कार्य शुरू करवा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने देवीधुरा एएनएम पुष्पा सिंह को बुधवार को पाटी आकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को पाटी आकर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आभाष सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को रोस्टर के हिसाब से एएनएम की तैनाती की गई है।