पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 23 नये मरीज आये सामने
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गुरूवार को पौड़ी जिले में कोरोना के 23 नये मरीज सामने आये है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2262 पहुंच गई है। सीएमओ पौड़ी का कहना है कि कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार काशीरामपुर कोटद्वार निवासी 76 वर्षीय वृद्ध, गाड़ीघाट निवासी 38 वर्षीय महिला, हल्दूखाता निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 26 वर्षीय पुरूष, थाना लैंसडौन में तैनात 35 वर्षीय पुलिस कर्मी, किनाथ नैनीडांडा निवासी 34 वर्षीय महिला, लोनिवि लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 35 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। गुरूवार को इन सभी लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं अपर चोपड़ा पौड़ी निवासी 22 वर्षीय युवक, गौचर चमोली निवासी 52 वर्षीय पुरूष, नेहरूग्राम देहरादून निवासी 37 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 26 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय पुरूष, 58 वर्षीय पुरूष, 28 वर्षीय महिला, रामलीला मैदान श्रीकोट निवासी 27 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती, छतकोट गांव निवासी 17 वर्षीय युवती, पौड़ी निवासी 19 वर्षीय युवक, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 40 वर्षीय पुरूष, पाबौ निवासी 59 वर्षीय पुरूष, रूद्रप्रयाग निवासी 20 वर्षीय युवती, 24 वर्षीय युवती में भी कोरोना वायरस पाया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। सीएमओ ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनने की अपील की है।