कोटद्वार-पौड़ी

जिला विकास प्राधिकरण वापस लेने की मांग की

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार ने जिला विकास प्राधिकरण लागू करने का फैसला वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्राधिकरण के टैक्सों की मार गरीब जनता नहीं झेल सकती है। इसलिए जनहित इस फैसले को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग के विपरीत सरकार ने कोटद्वार क्षेत्र को नगर निगम  बना दिया गया। साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र को जिला विकास प्राधिकरण में शामिल कर दिया। जिला विकास प्राधिकरण में शामिल होने के बाद भूमिधरों को मकान निर्माण कार्य हेतु की जा रही औपचारिकताओं को पूरा करने से एवं भारी-भरकम धनराशि वसूली से भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। लोग अपने मकान तक नहीं बना पा रहे हैं। इस तरह के टैक्स लागू करना जनता के साथ अन्याय है। सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की जनता काफी समय से जिला विकास प्राधिकरण का विरोध कर रही है। सरकार को जनता की आवाज अनसुनी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश सरकार को जिला विकास प्राधिकरण को वापस लेने के लिए निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, जितेन्द्र भाटिया, बलवीर सिंह रावत, हेमचन्द्र पंवार, विजय रावत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!