पर्वतीय क्षेत्र से जांच को भेजे 67 सैंपल
संवाददाता, चम्पावत। कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है। डॉक्टरों की टीम ने दो दिन में पांच सौ से अधिक लोगों की जांच कर 37 सैंपल हल्द्वानी भेजे हैं। भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। डॉ. मनीष बिष्ट और डॉ. गिरेंद्र चौहान के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर प्रवासियों की जांच की। इस दौरान टीम ने पाटी से एक, मायावती आश्रम से 15, जिला अस्पताल से तीन, टीआरसी लोहाघाट से 16 और नवोदय विद्यालय से 32 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे। बताया कि अन्य प्रवासियों में बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं। इसके बाद भी उन्हें विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। मौके पर तहसीलदार प्रियंका रानी भी मौजूद रहीं।