पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभाने का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्रावण मास में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में झंडीचौड़ पूर्वी में स्थानीय समाज सेवियों की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद रोहिणी देवी ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी विरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में शिक्षिकाओं और समाज सेवियों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय झंडीचौड़ पूर्वी और शिव मंदिर में आंवला, लीची, आम, कटहल, जामुन और अनार के करीब 50 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में सभी ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने के साथ ही सभी को जागरूक करने का संकल्प लिया। झंडीचौड़ व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद धूलिया ने अपील करते हुए कहा कि शुभ अवसर पर अपने घर एवं आसपास एक पौधा अवश्य लगाए एवं उसका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्र उत्तराखण्ड का उद्देश्य अधिक से अधिक पौधे लगाकर वन क्षेत्र बढ़ाना है, ताकि लोगों को शुद्ध हवा मिल सके। अभियान से लोग लगातार जुड़ रहे हैं। लोग पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ले रहे हैं। पार्षद गीता नेगी ने कहा कि पर्यावरण बचाने की दिशा में पर्यावरण मित्र उत्तराखण्ड अच्छा कार्य कर रही है। इसके लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण का एकमात्र उपाय पौधारोपण ही है। इस अवसर पर सुनील भारद्वाज, सुदर्शन भारद्वाज, देव नेगी, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।