पशुपालन विभाग ने आवारा कुत्तों को लगाए रेबीज टीके
संवाददाता, नैनीताल। पर्यटन नगरी भीमताल के डाठ क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा कई लोगों को काटने के बाद पशु पालन विभाग ने शनिवार को कुत्तों को रैबीज के इंजेक्शन लगाये। साथ ही कुत्तों के चोटिल जख्मों पर पट्टी की गयी। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दीपाली लालवानी ने बताया कि डाठ क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर झपटने की उन्हें सूचना मिली थी। जिसके तहत शनिवार को रैबीज के टीके लगाये गये। यहां हिमालयन जन सेवा फाउंडेशन अद्यक्ष फरहा खान, महमूद खान, निशांत खान, समीर उल्ला, जावेद आदि ने सहयोग प्रदान किया। बता दें बीते दिवस डाठ क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा कई लोगों को काटने की घटना सामने आयी थी। जिसके बाद पशु पालन विभाग द्वारा कुत्तों को रेबीज टीके लगाये।