यात्रियों की सुविधा के लिए बाजार पुलिस चौकी के समीप बनाया गया है यात्री शेड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एक ओर जहां गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में यात्री चिलचिलाती हुई धूप में खड़े होकर वाहनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। हालत यह है कि बस अड्डे में बाजार चौकी के समीप बने एक मात्र यात्री शेड पर भी वर्षों से रेहड़ी-ठेली वालों का कब्जा बना हुआ है। शिकायत के बाद भी नगर निगम व स्थानीय प्रशासन यात्री शेड को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवा पाया।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से हर रोज सैकड़ों यात्री पहाड़ व मैदान के लिए यात्रा करते हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में यात्रियों को वाहन के लिए अग्नि परीक्षा से जूझना पड़ रहा है। दोपहर के समय तन झुलसा देने वाली धूप के बीच यात्री वाहनों के इंतजार को मजबूर हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे मुसाफिरों को हो रही है। हालत यह है कि वर्षों पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए बाजार चौकी के समीप बनाए गए यात्री शेड पर भी रेहड़ी-ठेली का कब्जा हो गया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बानने के दावे करने वाली पुलिस को यात्री शेड पर हुआ अतिक्रमण नहीं दिखाई देता।
गर्मी में पानी को तरसे यात्री
भीषण गर्मी के बीच यात्री कोटद्वार बस अड्डे में पीने के पानी को भी तरस रहे हैं। यात्री बाजार से पानी खरीदने को मजबूर हो रहे है। जबकि, पूर्व में क्षेत्रवासी कई बार बस अड्डे पर एक सार्वजनिक प्याऊ बनवाने की भी मांग उठा चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। बाजार चौकी के समीप बने सार्वजनिक प्याऊ की स्थिति भी बदहाल पड़ी हुई है।