जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में पेयजल समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। भीषण गर्मी में वार्ड वासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा। ऐसे में अब पानी के लिए कई वार्डवासियों ने आंदोलन तक की चेतावनी भी दे दी है।
साठ के दशक में घर-घर जल पहुंचाने के लिए क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाई गई थी। उस समय क्षेत्र की जनसंख्या करीब दस से बीस हजार थी। लेकिन, समय के साथ जनसंख्या बढ़ती चली गई और आज भी पानी साठ के दशक में बिछाई गई पेयजल लाइनों से ही सप्लाई किया जा रहा है। नतीजा बूढ़ी हो चुकी पेयजल लाइनों से घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जगह-जगह लीकेज हो रही पेयजल लाइनों से सड़कें तर हो रही हैं। कई घरों में पानी का फ्लो बहुत कम हो चुका है। बिना मोटर चलाए किसी भी घर में पानी नहीं पहुंच पाता। वर्तमान में जौनपुर, मानपुर व भाबर क्षेत्र में सबसे अधिक पेयजल संकट बना हुआ है।