मदमहेश्वर धाम को जोड़ने वाली पुलिस बही, यात्री फंसे
रुद्रप्रयाग। मद्महेश्वर घाटी में हो रही लगातार बारिश से गौंडार के निकट बनतोली में स्थित मद्महेश्वर धाम को जोड़ने वाला पुल बहने से दो सौ से अधिक श्रद्घालु धाम में फंसे हुए हैं। जिसके बाद सोमवार को मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे बनतोली के निकट स्थित सरस्वती नदी एकाएक उफान पर आ गयी जिसके बाद आसपास रह रहे स्थानीय लोगों ने भागकर जान बचाई। ग्राम प्रधान वीर सिंह और स्थानीय अरविंद सिंह ने बताया कि नदी के लगातार उफान पर आने के चलते सोमवार सुबह छह बजकर चालीस मिनट पर सरस्वती नदी पर बना पैदल पुल नदी में समा गया है एवं स्थानीय लोगों की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुल टूटने से मद्महेश्वर धाम में दर्शनों के लिए गए दो सौ से अधिक श्रद्घालु एवं स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। वहीं प्रशासन ने इन लोगों से धाम में रुकने की अपील की है। तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने बताया कि प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। नदी का जलस्तर उफान पर होने से आवाजाही के लिए अस्थायी व्यवस्था नहीं बन पाई है। प्रशासन द्वारा फिलहाल यात्रा रोक दी गयी है। श्रद्घालु अभी भी धाम में फंसे हुए हैं।