रुड़की। एक तरफ शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ लंबी दूरी की रेलगाड़ियां कई-कई घंटे लेट हो रही है। इससे मुसाफिरों के लिए रेल का सफर दुश्वारी भरा हो रहा है। सोमवार को भी लक्सर, रुड़की से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन एक घंटे से 12 घंटे तक लेट हुई। यात्री प्रेम शर्मा और निशा शर्मा ने बताया कि गाड़ी के इंतजार में टिनशेड के प्लेटफार्म के नीचे, लोहे की बेंच पर 10 मिनट बैठने में भी जलती भट्टी के जैसा एहसास होता है। पंखे गर्म हवा दे रहे हैं, वहीं सीधे लू लगने से बीमार होने का भी खतरा है। सोनू कुमार, अनुज सैनी और दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन किसी स्टेशन पर या आउटर पर पांच मिनट के लिए भी रुकती है, तो जनरल और स्लीपर कोच में गर्मी से बुरा हाल हो जाता है। ऊपर से कही लेट गाड़ी एक घंटे, दो घंटे खड़ी हो स्थिती और बिगड़ जाती है।