पशु चिकित्सालय विकासनगर में कंप्यूटाइज्ड एक्स-रे की सुविधा शुरू
विकासनगर। राजकीय पशु चिकित्सालय विकासनगर में अब सीआर सिस्टम से पशुओं के कंप्यूटाइज्ड एक्स-रे की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। जिससे पशुओं की बीमारी का जल्द पता लगने के बाद उनके उपचार में सहूलियत होगी। अस्पताल के चिकित्सक डा. सतीश जोशी ने बताया कि कुछ समय पूर्व शुरू की गई इस सुविधा का लाभ स्थानीय पशु पालकों को मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि आईएमए के चोटिल घोड़े भी विकासनगर पशु चिकित्सालय में ही एक्स-रे के लिए आते हैं। समय पर सही एक्स-रे होने से पशुओं के उपचार में सहूलियत मिल रही है। पशु चिकित्सालय में मोबाइल एक्स-रे मशीन की सुविधा भी है। जिसे एक्स-रे कक्ष से बाहर निकाल कर खुले में बड़े जानवरों का एक्स-रे किया जा सके। इसके साथ ही अस्पताल में जानवरों का अल्ट्रा साउंड और आप्रेशन भी किया जा रहा है।