हरिद्वार। पथरी के जंगल में एक हाथी के आने पर वन प्रभाग ने अलर्ट जारी किया है। वन प्रभाग ने जंगल के आसपास के गांव में अनाउसमेंट कराकर ग्रामीण को जंगल में न जाने की हिदायत दी है। हाथी किसी को नुकसान न पहुंचाये इसके लिए वन प्रभाग की टीम हाथी पर नजर रखे हुए है। वन प्रभाग के अनुसार तीन दिन पूर्व हाथियों का एक झुंड श्यामपुर के जंगलों से गंगा पार कर पथरी के जंगल में आ गया था। झुंड से बिछड़कर एक हाथी जंगल में ही रास्ता भटक गया। बाकी हाथी वापस श्यामपुर के जंगल में लौट गए। अकेले हाथी के पथरी जंगल में इधर उधर भटकने को लेकर वनप्रभाग की टीम सतर्क हो गई है। वनप्रभाग की टीम ने जंगल के आसपास बसे गांव में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। वनकर्मियों ने गांव के धर्मिक स्थलों से अलाउसमेंट करा ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में लकड़ी आदि लेने न जायें। वहीं, वनप्रभाग की टीम गांव के आसपास गश्त में लगी है। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि हाथी के नजर आते ही वनकमियों को सूचना दें। पथरी सेक्शन अधिकारी राजेश कुमार राठौर का कहना है कि हर साल हाथी पथरी जंगल में आते थे और चले जाते थे। इस बार एक हाथी जंगल में ही रुक गया है। जिस पर नजर रखी जा रही है। साथ ही ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है।