पथरी के चालीस गांवों में रात भर रही बिजली गुल
संवाददाता, हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के लगभग चालीस गांवों में रात भर बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान रहे। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फीडर पर तैनात कर्मचारी को हटाने की मांग की हैं। पथरी क्षेत्र के गांव अम्बुवाला, घिससुपुरा, धनपुरा, डोगीवाला, पदार्था, गुर्जरबस्ती, शाहपुर, रानीमजरा, चांदपुर, टिकोलला, धारिवाला, पथरी, पुरषोत्तम नगर आदि गांव इन दिनों फीडर कर्मचारी से काफी परेशान हैं। हल्की सी बारिश व हवा के चलते ही फीडर कर्मचारी पूरी क्षेत्र की बिजली बंद कर देता है। बारिश व हवा रुकने के बाद भी बिजली आपूर्ति को सुचारू नहीं किया जाता है। फीडर पर ग्रामीणों का आरोप है कि वह फोन भी रीसिव नहीं करता है। रविवार शाम बारिश के कारण बिजली कटौती कर दी गई और रात भर बिजली आपूर्ति बहाल न करने से ग्रामीण रात भर परेशान रहे। सोमवार सुबह सात बजे बिजली आपूर्ति को सुचारू किया गया। ऊर्जा निगम अधिशासी अभियंता राजीव लोचन का कहना है कि बारिश व हवा के कारण लाइन में ब्रेक डाउन होता है। जिसके कारण फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकती है। फीडर को कार्यशैली में सुधार लाने को बोला गया है।