मरीजों को दवाओं से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय में नेशनल फार्माको विजिलेंस सप्ताह (पीवीपीआई) के अंतर्गत बुधवार को बाह्य विभाग में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने मरीजों एंव उनके परिजनों को दवा के दुष्प्रभाव एवं उसकी रिपोर्टिंग के बारे में जागरूक किया। साथ ही लोगों को दवा के दुष्प्रभावों और उसकी सूचना तत्काल डाक्टरों एंव हेल्थकेयर वर्करों को दिए जाने हेतु जागरूक व प्रोत्साहित किया।
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया कि इस तरह की जागरूकता समाज और देशहित के लिए अतिआवश्यक है। कार्यक्रम में वरिष्ठ एमएसडब्ल्यू एंव मेडिकल कालेज के जनसंपर्क अधिकारी अरूण बडोनी ने बताया कि राष्ट्रीय समन्वय केंद्र (एनसीसी) के तहत पीवीपीआई सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज श्रीनगर के प्रार्चाय डा. सीएमएस रावत के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहें है। इस मौके पर डा. रीना भारद्वाज, डा. विवेक द्विवेदी, डा. सुनीता, डा. अवतार चंद्रमणि, आकांक्षा भट्ट, अनिशा मलिक, हरीश आर्य, ज्योति प्रकाश, कमल, युद्धवीर सिंह रावत, मनोहर सिंह रावत, दिव्या पंत, एकता, गौरव पांडे आदि मौजूद रहे।