कोटद्वार-पौड़ी

पत्रकारों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार सुधीन्द्र नेगी, सुभाष नौटियाल, डॉ़ शक्तिशैल कपरवाण के नेतृत्व में सिम्मलचौड़ स्थित पत्रकार भवन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की सफाई की गई। इस मौके पर पत्रकारों के हितों की रक्षा को लेकर आगामी रणनीति को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
रविवार को स्वच्छता अभियान चलाते हुए पत्रकारों ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते पूरा विश्व परेशान है, भारत में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी ग्रामीण पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपनी लेखनी के माध्यम से समाचारों का संकलन कर जनता तक पहुंचाने का काम रहे है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का अपना सामाजिक दायित्व भी है, जिसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे है। पत्रकार कोविड-19 के संक्रमण काल में आर्थिक तंगी झेल रहे है, इसलिए उन्हें आर्थिक मदद दिये जाने की जरूरत है। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष चन्द्रेश लखेड़ा, पूर्व अध्यक्ष सूरज कुकरेती, पुष्कर पंवार, दीपक सुयाल, चंद्रजीत बिष्ट, विकास वर्मा, पुष्कर पंवार, कमल बिष्ट आदि मौजूद थे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन03: सिम्मलचौड स्थित पत्रकार भवन परिसर में सफाई करते हुए पत्रकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!