राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ाई जाएं वन कर्मियों की गश्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग के पांचवें मील पर वन कर्मियों की नियमित तैनाती की मांग की है। कहा कि आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग पर धमक रहे हाथी से लोगों को खतरा बना हुआ है।
इस संबंध में डीएफओ लैंसडौन नवीन पंत को सौंपे ज्ञापन में परिषद के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वर्तमान में कोटद्वार-दुगड्डा मोटर मार्ग पर पांचवें मील पर हाथी लगातार सक्रिय हैं। हाथी के अचानक मोटर मार्ग पर आने से कई बार अफरा तफरी की स्थिति बन जाती है, साथ ही मोटर मार्ग पर जाम भी लग जाता है। हाथी के जंगल से निकलकर अचानक मोटर मार्ग पर आने से दुपहिया वाहन सवार चोटिल भी हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले हाथी के अचानक सामने आने से घबराहट में एक बाइक सवार ने मोटर साइकिल से गिरकर दम तोड़ दिया था। इसलिए वहां पर वन कर्मियों की नियमित तैनाती की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, बलवान सिंह, श्रीकांत नौंगाई, सुरेश रावत और अनूप बिष्ट आदि थे।