पटवारी चौकियों के सुधारीकरण को धनराशि जारी

Spread the love

रुद्रप्रयाग। जिले में पटवारी चौकियों को अब सुदृढ़ किया जाएगा। यहां सुरक्षा और जनता की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने 46 लाख 71 हजार रुपये की धनराशि पुलिस विभाग राजस्व को जारी कर दी है। प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में आपदा से निपटने के साथ ही समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, खाद्य आपूर्ति, मरम्मत और जनहित के अन्य कार्यों पर व्यय करने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कुल 46 लाख 71 हजार रुपये की धनराशि पुलिस विभाग, राजस्व को जारी की है। जिले में आपराधिक मामलों पर अंकुश एवं सुरक्षा, कानून और यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा 10 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाएगी। कोतवाली रुद्रप्रयाग के प्रशासनिक भवन की छत पर बने फैब्रिकेटेढ हट की मरम्मत कार्य के लिए 4 लाख 23 हजार रुपये एवं स्थान बेला खुरड़ में पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय के पृष्ठ में प्रोटेक्शन वाल के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 89 की धनराशि जारी की है। राजस्व विभाग में आन आने वाली पटवारी चौकी फाटा का मरम्मत व रंग रोगन के लिए 5.35 लाख, पटवारी चैकी भटवाड़ी सुनार की मरम्मत व रंग रौगन के लिए 5.29 लाख रुपए, पटवारी चौकी जवाड़ी के लिए 4.46 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। रुद्रप्रयाग तहसील में पटवारी चौकी बेला, तहसील जखोली के कोट बांगर व जाखाल के लिए क्रमश: 4.40 लाख, 6.05 लाख व 4.04 लाख रुपए जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *