उत्तराखंड

सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पटवारीध्लेखपाल भर्ती परीक्षा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को नैनीताल जिले के 66 केंद्रों पर राजस्व विभाग में उप निरीक्षक (पटवारीध्लेखपाल) के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा कराई गई। सूखी ठंड के बीच 17416 युवाओं ने किस्मत आजमाई, जबकि 6425 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि हल्द्वानी और रामनगर में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा संपन्न कराई गई। एडीएम, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 22841 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीत थे। हल्द्वानी में एमबीपीजी कलेज, नगर निगम इंटर कलेज काठगोदाम, निर्मला कन्वेंट, सेंट थैरेसा, सेंट पल्स, हिमालया विद्या मंदिर, नैनी-वैली, क्वीन्स, खालसा नेशनल बालिका इंटर कलेज, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल, एमबी इंटर कलेज, सेक्रेड हार्ट स्कूल, जीजीआईसी, सरस्वती विद्या मंदिर, एचएन इंटर कलेज, गुरुकुल इंटरनेशनल, डीएवी, डन बस्को, सेंट लरेंस, राइंका हल्दूचौड़, राइंका कठघरिया, व्हाइटहल, एमआइईटी, शिवालिक समेत 59 व रामनगर में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एडीएम द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!