पौड़ी गढ़वाल: कोरोना के नए मामलों में आ रही कमी, पिछले 24 घंटे में 6 केस

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के नए मामलों में काफी कमी होती जा रही है और जिला कोरोना मुक्त होने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। एक तरफ जहां संक्रमित मामलों की संख्या रोजाना कम हो रही है, वहीं रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में केवल छ: व्यक्तियों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि 29 कोविड मरीज ठीक होने के बाद सक्रिय मामले भी घट कर 128 रह गए है।

पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। जिसमें कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के दो, पौड़ी ब्लॉक में दो, यमकेश्वर में एक और एक अन्य जिले का शामिल है। अब तक जिले में 17283 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। जिसमें से 16931 ठीक हो गये है। जिले में 128 सक्रिय केस है। जिसमें से 102 पौड़ी गढ़वाल और 22 अन्य जिलों व राज्यों के शामिल है। जबकि 4 लोगों ने गलत जानकारी दर्ज कराई है। जिलें 76 कोरोना संक्रमित होम आइसालेशन में है। पौड़ी गढ़वाल में अब तक 224 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सीएमओ ने अपील की है कि जिस प्रकार से लोग अभी तक एहतियात बरतते चले आ रहे है, इसी प्रकार से आगे भी एहतियात बरतें। जिससे जिला शीघ्र कोरोना मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि बाजारों में भीडभाड से बचे, शारीरिक दूरी रखे व मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *