पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का लिया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज एवं ईको विकास समिति कोटड़ी के संयुक्त तत्वाधान में शिव मंदिर परिसर कोटड़ीढांग और सनेह पुलिस चौकी परिसर में
विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोपण किया गया। इस दौरान लोगों ने फलदार और छायादार पौधे लगाये। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेंजर आरपी पंत ने कहा कि पौध रोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहता है। पेड़-पौधों की चिंता ही आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर
और स्वच्छ भारत दे सकेगी। इनकी सुरक्षा ही भविष्य में हमारे स्वास्थ्य के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि गांव में अधिक से
अधिक पौधे रोपें। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नत्थू सिंह अधिकारी, रेंजर आरपी पंत, डिप्टी रेंजर दीपक रावत, पार्षद धीरेन्द्र नेगी, अनीता वर्मा, छोटेलाल,
संगीत, अशोक बिष्ट, मदन सिंह, भीम, हरेन्द्र सिंह, कोमल सिंह, संदीप आदि उपस्थित रहे।