पौड़ीखाल पहुंची पूर्व मंत्री नैथानी की जबाब दो यात्रा
नई टिहरी। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी ने जबाब दो यात्रा के तहत सोमवार को पौड़ीखाल क्षेत्र का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुना। जिसमें जनता ने क्षेत्र में पानी का संकट गहराने व सड़कों का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायतें प्रमुख तौर पर रखी। नैथाने ने कहा कि प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध होने तक उन्हें दो हजार रुपया मासिक बेरोजगारी भत्ता सरकार दे। पूर्व मंत्री ने सरकार से इसका जबाब मांगा कि उनके कार्यकाल में बगवान पम्पिंग योजना के पुनर्गठन लिए जो 50 करोड़ की राशि मंजूर हुई थी। वह कहां चली गई। उन्होंने सरकार से इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि पुनर्गठन नहीं होने से पौड़ीखाल क्षेत्र के कई गांव आज पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जो काम उन्होंने शुरू किया था। वह आगे नहीं बढ़ पाया है। साथ ही बन चुकी सड़कों का मुआवजा क्यों सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इसका जबाब दे कि प्रवासियों व गांव के शिक्षित युवाओं के रोजगार की क्या व्यवस्था हुई है। स्कूलों की वर्तमान दुर्दशा पर भी उन्होंने जबाब मांगा। गांव के बड़े बुजुर्गों से मिलकर पूर्व मंत्री ने उनकी समस्याओं को भी जाना। जिसमें लबे समय से उन्हें पेंशन नहीं मिलने की शिकायत सामने आयी। रविवार को गोसिल, मसाणगांव, जरोला, सांदनाकोट, खोनबागी, पौड़ीखाल आदि मे जबाब दो यात्रा के तहत पूर्व मंत्री ने जनसंपर्क किया। सैनिक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्ण सिह बिष्ट, मकान सिह चौहान, कुंदन बिष्ट, डॉ जे पी उनियाल, रामलाल नौटियाल लब्बू, प्रताप पँवार, रुकमसिह, आशीष पंवार आदि भ्रमण में साथ रहे।