पौड़ी गढ़वाल में 17 और मिले कोरोना मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में कोरोना के 17 नये मरीज सामने आये है। जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2239 पहुंच गई है। मंगलवार को जनपद में 26 नये मरीज आये थे। गत सोमवार को भी जनपद में 40 नये मरीज सामने आये थे।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार शिब्बूनगर कोटद्वार निवासी 50 वर्षीय महिला, गोविन्दनगर निवासी 39 वर्षीय पुरूष, जौनपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष, डांग श्रीनगर निवासी 39 वर्षीय महिला, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 41 वर्षीय पुरूष, सीजीएस श्रीनगर निवासी 51 वर्षीय महिला, सुकोली तल्ली ढौंटियाल पौड़ी निवासी 25 वर्षीय युवती, बुघाना मार्ग श्रीनगर निवासी 62 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 36 वर्षीय पुरूष, बेस अस्पताल श्रीकोट निवासी 41 वर्षीय पुरूष, चौरास टिहरी निवासी 35 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 34 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट श्रीनगर निवासी 18 वर्षीय युवक, कोट ब्लॉक निवासी 65 वर्षीय महिला, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 53 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी। सीएमओ ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनने की अपील की है।