कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी गढ़वाल में 28 नये मरीज आये सामने, 454 एक्टिव केस

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 28 मरीज सामने आये है। जनपद में 454 एक्टिव केस हैं। जबकि होम आइसोलेशन में 223 लोग हैं। गत गुरूवार को जिले में 108 मरीज आये थे।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार दुगड्डा कोटद्वार निवासी 61 वर्षीय महिला, यमकेश्वर ब्लॉक के धारकोट निवासी 60 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय महिला, नैन तल्ला निवासी 22 वर्षीय युवती, एकेश्वर ब्लॉक निवासी 26 वर्षीय युवती, रिखणीखाल निवासी 59 वर्षीय पुरूष, नैल यमकेश्वर निवासी 62 वर्षीय पुरूष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं श्रीकोट गंगनाली निवासी 6 वर्षीय बालक, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 38 वर्षीय महिला, हरिद्वार निवासी 41 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट गंगनाली निवासी 70 वर्षीय वृद्धा, सेंधीखाल निवासी 62 वर्षीय महिला, पाबौ निवासी 26 वर्षीय महिला, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 47 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला, चमोली निवासी 19 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय बालिका, रूद्रप्रयाग निवासी 30 वर्र्षीय पुरूष, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, भक्तियाना श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, चौरास निवासी 30 वर्षीय पुरूष, रूद्रप्रयाग निवासी 60 वर्षीय महिला, कीर्तिनगर टिहरी निवासी 20 वर्षीय युवक, पौड़ी निवासी 26 वर्षीय युवती, चमोली निवासी 34 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट गंगनाली निवासी 48 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 80 हजार 376 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 71 हजार 241 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 6 हजार 24 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में 3 हजार 111 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 2 हजार 625 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 32 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। जनपद में 454 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 83 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमें 17 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 66 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 67 लोग हैं, जिनमें 43 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 5 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 13 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 6 डीसीसीसी सतपुली में है। वहीं वर्तमान में 6 हजार 512 पीपीई किट, 14 हजार 230 एन-95 मास्क, 9 हजार 448 थ्री लेयर मास्क, 436 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस व 6 हजार 79 वीटीएम है। जबकि 51 आईसीयू बेड है, जिनमें 30 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 6 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 4 जिला अस्पताल पौड़ी, 11 हंस फांउडेशन में है। जनपद में होम आइसोलेशन में 223 लोग हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 33, कोट ब्लॉक में 3, खिर्सू में 107, दुगड्डा 23, द्वारीखाल 19, रिखणीखाल 1, यमकेश्वर 7, थलीसैंण 7, पाबौ 4, पोखड़ा 1, एकेश्वर 6, नैनीडांडा 1, बीरोंखाल 3 सहित आठ लोग अन्य जिलों के शामिल है।
रीठाखाल में कोरोना पाजिटिव मिलने पर बाजार बंद
सतपुली। एकेश्वर ब्लॉक के रीठाखाल कस्बे के निकटवर्ती गांव में ऋषिकेश से आई एक युवती के कोराना पाजिटिव पाए जाने पर व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं युवती को रीठाखाल के निकट उसके पैतृक गांव में होम आइसोलेशन किया गया है। राजस्व निरीक्षक डबल सिंह रावत के अनुसार बृहस्पतिवार को ऋषिकेश से अपने पैतृक गांव आई एक युवती की शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर कस्बे के निकटवर्ती उसके पैतृक गांव में होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि व्यापारियों ने आपसी सहमति से शुक्रवार को एहतियातन बाजार बंद रखा। स्थानीय व्यापारी और क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश नैथानी के अनुसार उक्त युवती बृहस्पतिवार को ही ऋषिकेश से अपने पैतृक गांव आई थी। ऋषिकेश में उक्त युवती का कोविड-19 का सैंपल लिया गया था। जो शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया।
अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक कार्यालय तीन दिन के लिए बंद
जनपद पौड़ी में 5 ब्लॉकों में 80 शिक्षक और शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव मिलने पर पांचों ब्लॉकों के लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालयों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इन शिक्षकों ने स्कूल खोलने से ठीक पहले जांच करवाई थी, जबकि विभाग ने इन्हें पहले ही जांच कराने के निर्देश दिए थे। अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक कार्यालय में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर कार्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जनपद पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक में 19, पौड़ी में 24 कोट व पाबौ ब्लॉक में 20-20 अध्यापक-अध्यापिकाएं पॉज़िटिव पाए गए। एक शिक्षक कल्जीखाल ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जनपद पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि संबंधित विद्यालयों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वही एक कार्मिक के संक्रमित मिलने से अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक कार्यालय शुक्रवार से आगामी 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि संक्रमित अध्यापकों के संपर्क में आए विद्यार्थियों और लोगों की पहचान कराई जा रही है। संक्रमित शिक्षकों को 14 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में दो से पांच नवम्बर तक 80 शिक्षक और शिक्षिकाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!