कोटद्वार-पौड़ी

बांसी-बजवाड़ के ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय में किया प्रदर्शन 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बिलंगी-गजवाड़-बांसी पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्राम पंचायत बांसी और गजवाड़ में पिछले आठ दिन से पेयजल संकट से जूझ रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को जल संस्थान कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
पार्वती देवी, कांति देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, जयकृत सिंह, राकेश सिंह, प्रतीक घिल्डियाल, मनोज, डबल सिंह, भरत सिंह, डबल सिंह, बलदेर्व ंसह सहित अन्य ग्रामीण शुक्रवार को जल संस्थान के कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। पार्वती देवी ने बताया कि जयहरीखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत बांसी के बांसी, बोरगांव, सिमलखेत, बटलबाड़ी और ग्राम पंचायत गजवाड़ के गजवाड़, घिल्डियाल गांव अखरैणा गांवों के लिए नब्बे के दशक में सिलगाड नदी से बिलंगी-गजवाड़-बांसी पेयजल योजना बनाई गई थी। योजना बनने से लोगों को सुचारु पानी मिल रहा था लेकिन रखरखाव के अभाव में बिलंगी गांव से बांसी तक करीब 15 किमी. लंबी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। कई स्थानों पर लीकेज होने लगा, जिससे गांवों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत आठ दिन से पानी नहीं आने से दो से तीन किमी. दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान से शीघ्र ही पेयजल लाइन की मरम्मत कराने की मांग की। जल संस्थान के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!