पौड़ी गढ़वाल में 9 और लोग मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को पौड़ी जिले में 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2654 पहुंच गई है। गत सोमवार को जिले में कोरोना के 25 मामले सामने आये थे। जबकि रविवार को 11 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया था।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार मानपुर कोटद्वार निवासी 45 वर्षीय पुरूष, पदमपुर निवासी 18 वर्षीय युवक, बिलकोट नैनीडांडा निवासी 39 वर्षीय पुरूष, तल्ला बनास बीरोंखाल निवासी 38 वर्षीय महिला, श्रीकोट श्रीनगर निवासी 36 पुरूष, पौड़ी निवासी 22 वर्षीय युवती, 44 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, अगस्त्युनि रूद्रप्रयाग निवासी 20 वर्षीय युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों उक्त लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिये थे। आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टूनेट रूप से 69 हजार 908 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 60 हजार 845 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 6 हजार 409 की रिपोर्ट लंबित है। जिले में अब तक 2 हजार 6 सौ 54 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 2 हजार 242 स्वास्थ्य हो चुके है, जबकि 29 की मृत्यु हुई है। जनपद में 383 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 79 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 18 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 61 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 31 लोग हैं, जिनमें 14 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 9 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 4 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट व 4 डीसीसीसी सतपुली में है। जनपद में होम आइसोलेशन में 188 लोग हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 38, कोट ब्लॉक में 1, खिर्सू में 79, कल्जीखाल 1, दुगड्डा 28, द्वारीखाल 7, रिखणीखाल 2, यमकेश्वर 9, थलीसैंण 2, पाबौं 6, पोखड़ा 1, एकेश्वर 3, नैनीडांडा 2, बीरोंखाल 1, जयहरीखाल 5 सहित 3 अन्य जिलों के शामिल है।