पौड़ी गढ़वाल में कोरोना से अभी तक 51 मौत, 20 एक्टिव केस

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में 9 एक्टिव पॉजिटिव रोगी होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 1, खिर्सू 1, दुगड्डा 7 शामिल है। जिले में कोरोना के 20 एक्टिव केस है, जबकि अभी तक कोरोना वायरस की वजह से 51 लोगों की मृत्यु हुई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व ट्रूनेट रूप से 1 लाख 40 हजार 953 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 1 लाख 34 हजार 949 नेगेटिव आई है। जबकि 1003 लम्बित है। 1 हजार 983 अस्वीकृत तथा 5 हजार एक कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 4 हजार 930 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 51 की मृत्यु हुई तथा 20 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 36 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमें 3 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट तथा 33 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 1 डीसीसीसी बारातघर पौड़ी में तथा 1 सीसीसी कौड़िया कैम्प में है। जनपद में 191 वेंटिलेटर्स है, जिनमें 146 मेडिकल कालेज श्रीकोट, 21 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 11 जिला अस्पताल, 9 हंस फांउडेशन तथा 4 कम्बाईंड हॉस्पिटल श्रीनगर में हैं। 368 आइसोलेशन की सुविधा में से 100 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार कोविड हॉस्पिटल में, 200 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट कोविड हॉस्पिटल तथा 68 हंस फांउडेशन में है। वहीं वर्तमान में 470 पीपीई किट, 5 हजार 572 एन-95 मास्क, 17 हजार 370 थ्रीलेयर मास्क, 436 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 42 एम्बुलेंस तथा 7 हजार वीटीएम है। जबकि 51 आईसीयू बेड है, जिनमें 30 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, 6 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार, 4 जिला अस्पताल पौड़ी, 11 हंस फांउडेशन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *