पौड़ी गढ़वाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 67 और मिले कोरोना, 1309 पहुंची संख्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पौड़ी जिले में 67 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें श्रीनगर तहसील में 34, पौड़ी में 11, कोटद्वार में तीन, यमकेश्वर में चार, कोट ब्लॉक में एक, चमोली जिले में पांच, रूद्रप्रयाग में तीन, टिहरी के दो लोग है। जिले में कोरोना मरीजों का आकंडा 1309 पहुंच गया है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार खूनीबड़ कोटद्वार निवासी 26 वर्षीय युवक, मंडावर बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 40 वर्षीय महिला, एसडीआरएफ ग्रास्टनगंज में तैनात 33 वर्षीय जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। श्रीनगर निवासी 26 वर्षीय युवक, डांग श्रीनगर निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, धामकेश्वर श्रीनगर निवासी 38 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवती, 42 वर्षीय व्यक्ति, 8 वर्षीय बालक, 11 वर्षीय बालक, 30 वर्षीय महिला, 15 वर्षीय बालिका, 20 वर्षीय युवती, 12 वर्षीय बालिका, 29 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय व्यक्ति, नागराजा कॉलोनी श्रीकोट निवासी 33 वर्षीय युवक, श्रीनगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, मेडिकल रोड श्रीकोट निवासी 33 वर्षीय युवक, नागराजा कॉलोनी श्रीकोट निवासी 30 वर्षीय महिला, एनआईटी श्रीनगर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, धामकेश्वर श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय युवक, बेड हॉस्पीटल श्रीकोट के 26 वर्षीय डॉक्टर, श्रीनगर निवासी 60 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, श्रीकोट निवासी 35 वर्षीय युवक, श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय व्यक्ति, 48 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय वृद्धा, श्रीकोट निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति, श्रीनगर कोतवाली में तैनात 49 वर्षीय कर्मी, श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय युवक, 29 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए उक्त लोगों सैंपल लिये थे।
यमकेश्वर ब्लॉक के स्वर्गाश्रम निवासी 23 वर्षीय युवती, 53 वर्षीय महिला, लक्ष्मणझूला निवासी 6 वर्षीय बच्ची, स्वर्गाश्रम निवासी 26 वर्षीय युवक, पौड़ी निवासी 27 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय व्यक्ति, 70 वर्षीय वृद्धा, 34 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, 28 40 वर्षीय युवक, लोनिवि कॉलोनी पौड़ी निवासी 35 वर्षीय महिला, 11 वर्षीय बालिका, कांडई पौड़ी निवासी 32 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय युवक, कोट ब्लॉक निवासी 30 वर्षीय युवक, रूद्रप्रयाग निवासी 34 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय व्यक्ति, गोपेश्वर चमोली निवासी 34 वर्षीय युवक, सूना थराली चमोली निवासी 82 वर्षीय वृद्ध, नंदप्रयाग निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, नारायण बगड निवासी 34 वर्षीय युवक, पीपलकोटी निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति, टिहरी निवासी 28 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 32 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय व्यक्ति, 32 वर्षीय युवक में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।