पौड़ी को मिली फुटबाल और खो-खो प्रतियोगिताओं की मेजबानी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : इस बार प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली बालक और बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिताओं के साथ ही बालिका फुटबाल की मेजबानी पौड़ी को दी गई है। दोनों खेलों के लिए प्रदेश भर की टीमें पौड़ी आएगी। सीईओ ने इस संबंध में बीईओ दुगड्डा को नोडल अफसर बनाते हुए सभी तैयारियों को समय से पूरा करने को कहा है। वहीं 18 अक्तूबर को प्रस्तावित गढ़देवा के लिए श्रीनगर में तैयारियां की जा रही है।
जिला स्तर पर अपना जौहर दिखाने के बाद अब जिले की फुटबाल (बालक) और योगा की टीमें स्टेट खेलने के लिए रविवार को रवाना होगी। फुटबाल चंपावत तो योगा की प्रतियोगिताएं हरिद्वार में 10 अक्तूबर से आयोजित की जाएगी। बीते साल पौड़ी ने सभी वर्गों की टीटी और फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी की थी। जिले से प्रदेश स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने उत्साहवर्धन किया। जिला खेल समन्वयक योगम्बर सिंह ने बताया कि बालक और बालिका में 14, 17 और 19 आयु वर्गों की फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी कल चंपावत के लिए रवाना होंगे। इसी के साथ ही योगा की टीमें भी कल ही हरिद्वार जाएगी। इस बार प्रदेश स्तर पर फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी चंपावत जिले को मिली है। योगा और फुटबाल दोनों प्रतियोगिताएं 10 से 13 अक्तूबर तक खेली जाएगी। बताया कि इस बार फुटबाल बालिका वर्ग की मेजबानी पौड़ी को मिली है। ये प्रतियोगिता नवंबर में आयोजित होगी। इसके लिए अभी तिथि घोषित नहीं हुई है। वहीं प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिताएं 5 से लेकर 7 नवंबर तक कोटद्वार स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।