पौड़ी जिले में दो लोगों ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी जिले में दो लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पुलिस
मामलों की जांच कर रही है।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि लोवर कालाबड़ निवासी 40 वर्षीय विनय रावत ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह घर पर अपनी माता व
चार भाईयों के साथ रहता था। बुधवार दोपहर खाना खाने के बाद युवक अपने कमरे में गया, लेकिन शाम को कमरे से बाहर नहीं निकला। काफी आवाज लगाने के
बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों की मदद से परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, जहां उसका शव लटका हुआ मिला। एसएसआई
ने बताया कि चार भाइयों में सबसे छोटे विनय की शादी नहीं थी व वह पिछले लंबे समय से बेरोजगार भी था। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों की
जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं श्रीनगर कीर्तिनगर कोतवाल जवाहरलाल ने बताया कि नौर गांव निवासी 54 वर्षीय विजय सिंह पंवार ने पंखे से लटककर
आत्महत्या कर ली। घटना 16 जून की है। बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया। कोतवाल
जवाहरलाल ने कहा आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।