पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई दो हजारी, कोटद्वार में 9 और मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 33 नये मरीज आने से कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार पार कर गई है। सोमवार को श्रीनगर तहसील में 17, कोटद्वार में 9, पौड़ी में दो, यमकेश्वर में दो, टिहरी में एक, चमोली में एक, रूद्रप्रयाग में निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 47448 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 41419 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 4021 की लम्बित है। जबकि अभी तक 2008 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिनमें से 1465 स्वास्थ्य हो चुके है। वर्तमान में जिले में 524 एक्टिव केस हैं। जनपद में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 97 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 19 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट व 78 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 212 लोग हैं, जिनमें 6 नर्सिंग कॉलेज डोब श्रीकोट, 6 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 20 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 6 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में, 3 डीसीसीसी सतपुली में है। जबकि 171 लोग होम आइसोलेशन में है। आइसोलेशन से भर्ती 390 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 की रिपोर्ट निगेटिव तथा 59 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 43133 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 37412 की रिपोर्ट निगेटिव, 4021 कीे लंबित तथा 1700 पॉजिटिव रिपोर्ट अभी तक आई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने बताया कि कोरोना मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिवों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।
कोटद्वार में 9 और मिले कोरोना संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन पांच से बारह कारोना के नये मरीज आ रहे है। इससे जहां लोगों में दहशत है वहीं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार देवीरोड़ निवासी 32 वर्षीय पुरूष, सिताबपुर निवासी 52 वर्षीय महिला, रतनपुर निवासी 24 वर्षीय युवती, काशीरामपुर तल्ला निवासी 66 वर्षीय पुरूष, 28 वर्षीय पुरूष, नजीबाबाद रोड़ निवासी 49 वर्षीय महिला, काशीरामपुर निवासी 24 वर्षीय युवती, शिवपुर निवासी 11 वर्षीय बालक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना वायरस पाया गया है। वहीं लोअर चोपड़ा पौड़ी निवासी 57 वर्षीय पुरूष, जिला अस्पताल में भर्ती 34 वर्षीय महिला, रूद्रप्रयाग निवासी 20 वर्षीय युवती, श्रीकोट गंगनाली निवासी 25 वर्षीय युवक, 52 वर्षीय महिला, खोला श्रीनगर निवासी 52 वर्षीय महिला, गुरूद्वारा रोड श्रीनगर निवासी 16 वर्षीय बालक, कोतवाली परिसर श्रीनगर निवासी 42 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय पुरूष, जीवीके कॉलोनी श्रीनगर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, कमलेश्वर श्रीनगर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, अलकनन्द विहार श्रीनगर निवासी 20 वर्षीय युवती, कोतवाली परिसर श्रीनगर निवासी 8 वर्षीय बालिका, 74 वर्षीय वृद्धा, 34 वर्षीय महिला, एजेन्सी मोहल्ला श्रीनगर निवासी 25 वर्षीय युवक, श्रीनगर निवासी 50 वर्षीय पुरूष, मिस्त्री मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवती, श्रीनगर निवासी 28 वर्षीय महिला, डांग श्रीनगर निवासी 33 वर्षीय पुरूष, बागवान टिहरी निवासी 26 वर्षीय महिला, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 20 वर्षीय युवक, घटूगाड यमकेश्वर निवासी 31 महिला, चमोली निवासी 30 महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।