पौड़ी पुलिस ने जीते दो गोल्ड सहित चार पदक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : 22वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 में पौड़ी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया। पौड़ी पुलिस ने दो गोल्ड, एक-एक सिल्वर और कास्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
28 से 30 जुलाई 2023 तक रिजर्व पुलिस लाइन ऊधमसिंह नगर में आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय/वाहिनी कुश्ती क्लस्टर (कुश्ती, कबड्ड़ी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म कुश्ती व पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया। एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर उक्त प्रतियोगिता में जनपद पुलिस के कुशल खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन, ऊधमसिंह नगर भेजा गया। जिसमें पौड़ी पुलिस के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रर्दशन करते हुये दो गोल्ड, एक सिल्वर एवं एक कांस्य पदक जीता। गुरूवार को एसएसपी ने टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। मुख्य आरक्षी लवीश ने आर्म रेसलिंग में स्वर्ण पदक, बॉक्सिंग में रजत पदक, आरक्षी नवनीत ने कुश्ती में स्वर्ण पदक, आरक्षी सुरेन्द्र ने बॉक्सिंग में कास्य पदक जीता। पुलिस टीम में निरीक्षक ऋषिराम रतूड़ी टीम प्रभारी, मुख्य आरक्षर आर. लोकेन्द्र सिंह टीम कोच आदि शामिल थे।