कोटद्वार-पौड़ी

पौड़ी जिले के 15 टॉपर्स को मिलेगा पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच कोटद्वार की नयी कारिणी का गठन सभी की सहमति से किया गया। प्रवेश चन्द्र नवानी को अध्यक्ष, नरेन्द्र्र ंसह रावत को उपाध्यक्ष, श्रीमती विद्या नवानी को महिला उपाध्यक्ष, जनार्दन प्रसाद ध्यानी को महासचिव चुना गया। नव नियुक्त अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी ने कहा कि इस वर्ष मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहित अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोटाढांक कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पौड़ी जिले के 15 टॉपर्स को पं. दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
शुक्रवार को देवी मंदिर के पास एक होटल में चन्द्रप्रकाश नैथानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंच की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में प्रभाकर ध्यानी को कार्यालय सचिव, डॉ. रमेश चन्द्र नैथानी को कोषाध्यक्ष, केर्पी ंसह को आय व्यय निरीक्षक, प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिव प्रकाश कुकरेती, डॉ. चन्द्रप्रभा कंडवाल को संरक्षक चुना गया। जबकि वीरेद्र सिंह गुंसाई, विनोद कुकरेती, चन्द्र प्रकाश नैथानी, योगम्बर सिंह रावत, विजय लखेड़ा, डॉ. चन्द्रमोहन बड़थ्वाल, कर्नल (अवकाश प्राप्त) राजेन्द्र प्रसाद बड़थ्वाल, एसएन नौटियाल, दलवीर्र ंसह बिष्ट श्रीमती शशिकिरन कंडवाल को सदस्य नियुक्त किया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा टॉपर्स की सूची उपलब्ध करा दी गई है। टॉपर्स में शिवानी व्राइट चिल्ड्रन एकेडमी कोटद्वार, सौरभ कुमार आरएवीएमआईसी कोटद्वार, नितेश भट्ट आरएवीएमआईसी मोटाढांक, मानसी बुटोला एचवीएमएसएसएस श्रीनगर, विपुल नेगी एसवीएनएचएसएस क्यूंकालेश्वर, संस्कृति धस्माना राइका नौगांवखाल, आयुषी वेदवाल राबाइका एकेश्वर, सुमित लिंगवाल वीएमआईसी तिमली, गौरव रावत राइका धुमाकोट, ओम ममगांई एसवीएमएचएस थलीसैंण, मनप्रीत कौर वीएनआईसी कोटद्वार, रिया भट्ट बीएमपीएस श्रीनगर, अनामिका जइका बुघोली यमकेश्वर, सौम्या आरवीएमआईसी श्रीकोट श्रीनगर, मिताली राइका कोचियार शामिल है। उन्होंने कहा कि टॉपर्स को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपनिदेशक एससीईआरटी देहरादून उपस्थित रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!