बिग ब्रेकिंग

पौड़ी जिले में 40 और लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जहां गत सोमवार को जिले में 38 मरीज सामने आये थे, वहीं मंगलवार को भी जिले में 40 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे जिले में मरीजों की संख्या 3290 पहुंच गई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार सिम्बलचौड़ कोटद्वार निवासी 39 वर्षीय पुरूष, लालपुर निवासी 57 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरूष, आमपड़ाव निवासी 49 वर्षीय महिला, लालपुर निवसी 44 वर्षीय महिला, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, तपोवन यमकेश्वर निवासी 42 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं श्रीनगर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, 21 वर्षीय युवती, मिनी चौरास कीर्तिनगर टिहरी निवासी 17 वर्षीय युवती, टिहरी गढ़वाल निवासी 50 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 21 वर्षीय युवती, श्रीकोट गंगनाली निवासी 64 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवती, उत्तम नगर दिल्ली निवासी 18 वर्षीय युवक, घिल्डियाल गांव पौड़ी निवासी 69 वर्षीय वृद्धा, पौड़ी निवासी 55 वर्षीय महिला, अपर चौकी पौड़ी निवासी 10 वर्षीय बालिका, बौसुरी ल्वाली पौड़ी निवासी 29 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 18 वर्षीय युवक, डांडापानी निवासी 71 वर्षीय वृद्ध, सिरोली पौड़ी निवासी 40 वर्षीय पुरूष, जयखाल निवासी 71 वर्षीय वृद्ध, घाड निवासी 80 वर्षीय वृद्ध, नायरी निवासी 65 वर्षीय पुरूष, कोट ब्लॉक निवसी 63 वर्षीय पुरूष, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत 40 वर्षीय महिला कर्मचारी, पौड़ी निवासी 18 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय पुरूष, 73 वर्षीय वृद्ध, पुलिस लाइन निवासी 54 वर्षीय पुरूष, काथन निवासी 63 वर्षीय पुरूष, नौगांव निवाई 52 वर्षीय पुरूष, विकास मार्ग पौड़ी निवासी 20 वर्षीय युवती, उजेडी निवासी 23 वर्षीय युवक, पौड़ी निवासी 57 वर्षीय पुरूष, मरोबा निवासी 48 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 42 वर्षीय महिला, पुलिस लाइन पौड़ी निवासी 39 वर्षीय पुरूष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

जिले में मरीजों की संख्या पहुंची 3290
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में आरटीपीसीआर, रेपिड एन्टीजन व टू-नेट रूप से 85 हजार 722 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 78 हजार 412 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 4 हजार 20 लोगों की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में अब तक 3 हजार 290 कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये। जिसमें से 2 हजार 832 स्वस्थ हो चुके है, जबकि 32 की मृत्यु हुई है। जनपद में 426 एक्टिव केस हैं। वर्तमान समय में 83 रोगी आइसोलेशन में भर्ती हंै, जिनमें 25 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट तथा 58 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 52 लोग हैं, जिनमें 21 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 4 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 15 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट तथा 12 डीसीसीसी सतपुली में है। जनपद में होम आइसोलेशन में 209 लोग हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 29, कोट ब्लॉक में 4, खिर्सू में 101, दुगड्डा 10, द्वारीखाल 3, रिखणीखाल 2, यमकेश्वर 7, थलीसैंण 12, पाबौ 10, पोखड़ा 3, एकेश्वर 5, नैनीडांडा 6, जयहरीखाल 7 सहित 10 अन्य जिलों के शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!