पौड़ी जिले में कोरोना से दो और मौत, मरने वालों की संख्या हुई 16, मरने वालों की संख्या हुई 16, कोटद्वार में दो सहित पौड़ी जिले में 17 और मिले कोरोना संक्रमित, जम्मू से श्रीनगर आये 12 छात्र-छात्राएं कोरोना निगेटिव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक पौड़ी जिले में 1455 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। प्रतिदिन यह आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को भी जिले में 17 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि अब सामने आ रहे अधिकांश कोरोना मरीजों की कोई भी टै्रवल हिस्ट्री नहीं है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार रामपुर सनेह कोटद्वार निवासी 77 वर्षीय वृद्ध, काशीरामपुर तल्ला निवासी 73 वर्षीय वृद्धा की मंगलवार को कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपल लिया गया। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं तिलवाड़ा श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय महिला, चौरास निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति, स्वीत निवासी 72 वर्षीय वृद्ध, बचनस्यूं निवासी 29 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 22 वर्षीय युवती, नारायण बगड़ चमोली निवासी 30 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, गौचर चमोली निवासी 73 वर्षीय वृद्ध, पौड़ी निवासी 69 वर्षीय महिला, लोअर चोपड़ा पौड़ी निवासी 24 वर्षीय युवक, यमकेश्वार ब्लॉक के भागीरथी धाम निवासी 33 वर्षीय युवक, पिथोरागढ़ निवासी 29 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी लोगों के रैंडम सैंपल लिये गये थे।